गुमला के DSP और sp के बीच हुए विवाद का मुद्दा झारखंड में गरमाया
Dsp sp
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार रात ड्यूटी लगाने के सवाल पर डीएसपी हेडक्वार्टर प्राण रंजन की गुमला जिले के एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब से जोरदार बहस हो गई .सूत्रों के मुताबिक गुमला एसपी ने रविवार को डीएसपी प्राण रंजन को किसी अन्य क्षेत्र में ड्यूटी करने का आदेश दिया था. हालांकि डीएसपी ने लिखित में ये आदेश देने का आग्रह किया. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर एसपी-डीएसपी में विवाद हो गया.डीएसपी के द्वारा लिखित आदेश मांगने पर एसपी के द्वारा फोन पर अभद्र तरीके से बातचीत की गई. डीएसपी प्राण रंजन रात में ही खुद एसपी आवास पर पहुंच गए। वहां दोनो पदाधिकारियों के बीच बहस के दौरान मारपीट तक की नौबत आ गई। पता चला है कि प्राण रंजनवहीं गिर गए और उनके कंधे में चोट आ गई। पता चला है कि डीएपी ने वहीं अपने कपड़े उतार दिए और बाहर आकर सड़क पर बैठ गए। बाद में किसी ने उन्हें तौलिया दिया जिसे लपेटकर वे सदर अस्पताल पहुंचे थे। जिसके बाद गुस्से में डीएसपी एसपी के आवासीय कार्यालय पहुंच गये. और जमकर हंगामा किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया.रविवार रात करीब डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा उच्च अधिकारी के आवास, जशपुर रोड और सदर अस्पताल में चला। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों की जद में भी आया है। डीएसपी से मामले के बारे में पूछने पर वो कहते हैं कि मेरा कोई विवाद नहीं हुआ. डीएसपी से ये सवाल पूछने पर कि वो हॉस्पिटल में अर्धनग्न क्यों घूम रहे थे, तो उन्होंने बताया कि आवास में गिर जाने के कारण उनको चोट लग गई थी. इसी का इलाज कराने वो देर रात सदर अस्पताल गए थे.