पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिकतम 76.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी !
पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण पिछले 24 घंटे में राज्य के लगभग सभी इलाकों में बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश चास (बोकारे) में हुई. यहां 76.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं बोकारो थर्मल में 41.2 मिमी, पुटकी धनबाद में 36.2 मिमी और तेनुघाट में 34.2 मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में भी 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. बारिश व पाला गिरने से कई इलाकों में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. चास, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा जिला सहित कई इलाके में खेतों में लगे आलू व मटर की फसल बरबाद हो गयी है.
इन्हे भी पढ़े :- पत्रकारों को 5 लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा देगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
रांची और आसपास के इलाकों में गुरुवार से घना कोहरा छाये रहने की उम्मीद है. कीं न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. उत्तर भारत में लगतार बर्फ़बारी का असर झारखंड पर भी पढ़ेग. 31 दिसंबर से मौसम तो साफ हो जायेगा, लेकिन लोगों को सुबह में ही घना कोहरा और बर्फीली हवा चलने के कारण शीत लहरी के प्रकोप से बचे।
इन्हे भी पढ़े :- बैंक नियमों में राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा संशोधन का प्रयास, ताकि बच्चों को मिल सके गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ !