दुमका में इनदिनों रात के अंधेरे में भी चल रहा है परिवहन विभाग कार्यालय, नियमों को ताक पर रखकर दिया जा रहा कार्य को अंजाम
सागर सिन्हा
दुमका:- दुमका का परिवहन विभाग का कार्यालय इनदिनों रात के अंधेरे में चल रहा है। दुमका के स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला परिवहन विभाग बिचौलियों के चंगुल में है। कार्यालय में पूरे दिन आम जनता से ज्यादा बिचौलियों की भीड़ लगी रहती है। हालात ये हैं कि कार्यालय बंद हो जाने के बाद भी रात को कर्मचारी ऑफिस में ही लगे हुए रहते है।
इन्हें भी पढ़ें:-आम नागरिकों द्वारा कॉम्बेट ड्रेस का प्रयोग हुआ, तो होगी करवाई : झारखण्ड पुलिस
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा कौन सा जरूरी काम है जो रात के अंधेरे में करना पड़ रहा परिवहन विभाग को। आरोप तो ये भी है कि दुमका जिला परिवहन कार्यालय में खुलेआम परिवहन अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खुले आम ओवर लोडिंग हो रही है। बसों में मनमाना किराया वसूला जा रहा है। गाड़ियों का फिटनेस खराब है। पुरानी गाड़ियां धुआं छोड़ती हुई धड़ल्ले से शहर में दौड़ती है लेकिन विभाग की इस और निगाह नहीं जाती। हैरानी की बात है कि मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला परिवहन विभाग में नियमों की अनदेखी की जा रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी मामले का संज्ञान नहीं लेते। जब पत्रकारों ने इस बाबत सवाल किया तो कर्मचारी उल्टा जवाब देते नजर आये।
इन्हें भी पढ़ें:-बीस हजार रुपये की घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा