Screenshot 2024 09 22 17 48 20

राजधानी रांची में दिखेगी दुर्गा पूजा की धूम ! चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के तरफ से तैयारी पूरी।

Screenshot 2024 09 22 17 48 20 299 com.whatsapp copy 1291x720
Durga Chandrashekhar Azad Durga Puja 

दुर्गा उत्सव के दौरान राजधानी रांची में विगत कई वर्षों से राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्र में बहुत चर्चित रहा चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के द्वारा अपने पूजा पंडाल स्थल पर समिति के सभी पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को आयोजित किया गया एवं इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई विगत वर्षों के आयोजन से एक कदम आगे बढ़कर इस वर्ष पुनः तत्पर और कटिबंध मां भवानी के भक्तों के बीच आकर्षक पूजा पंडाल मनोरम मां भवानी का दरबार एवं सु मधुर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने जा रहा है नवरात्र के पंचमी तिथि से पूजा पंडाल का अनावरण किया जाना है पूजा पंडाल का अनावरण शहर के विशिष्ट और गान मान्य व्यक्तियों के द्वारा किया जाएगा साथ ही पूजा पंडाल के अनावरण के दिन पंचमी तिथि को बिहार के सुप्रसिद्ध गायक पवन सिंह के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा वही प्रसिद्ध भजन गायिका शालिनी और सोना सिंह अपने भजनों की प्रस्तुति आए श्रद्धालुओं के बीच करेगी वही नवरात्र के छठे दिन अरविंद अकेला कल्लू के द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी और इनका साथ देने के में अनुपम यादव,शिवानी सिंह, आलोक सिंह, यामिनी सिंह, आस्था सिंह भी भजनों का रसदार प्रस्तुत करेंगी चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के द्वारा संध्या में बनारस से आए 11 पुरोहितों के द्वारा काशी विश्वनाथ गंगा आरती के तर्ज पर मां भवानी का महा आरती आयोजित की जानी है वही आरती के तत्पश्चात महाकाल उज्जैन के प्रसिद्ध भजन गायक गजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति की जाएगी चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति महिलाओं और आए श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा का हर संभव पुख्ता इंतजाम करेगा पूजा पंडाल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend