रवि केजरीवाल से ED की पूछताछ
रवि केजरीवाल जी हाँ ये नाम आपने कई बार सुना होगा ,JMM के पूर्व कोषाध्यक्ष इन पर हेमंत की सरकार गिराने में कई बार इनका नाम उछला, लेकिन अब ED ने इन्हे अपने रांची स्थित मुख्यालय बुलाया और करीब 5 से 6 घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई शेल कंपनी का संचालन रवि केजरीवाल के द्वारा किया जाता है। पल्स अस्पताल में हुई छापेमारी के दौरान शेल कंपनी का मामला सामने आया था। ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे थे। जिसमें कई लोगों के नाम ईडी को मालूम चला है। मनरेगा घोटाला से शुरू हुई जांच बिल्डर्स, शेल कम्पनी और अवैध खनन मामले तक पहुंच गयी है। अब रवि केजरीवाल के बाद किसका नम्बर आता है यह देखने वाली बात होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पूजा सिंघल के मोबाइल खोल रहे हैं सारे राज !
पूजा सिंघल और दूसरे अधिकारियों तथा कर्मियों के साथ संबंध पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। ईडी की तरफ से उनके मोबाइल के सारे राज खोलने शुरू कर दिये गये हैं। इसमें नार्मल काल, वह्ट्सएप चैट, ट्विटर हैंडल, फेसबुल हैंडल। लिंक्ड इन और अन्य की जांच शुरू हो गये हैं।




