साहिबगंज के बड़हरवा में जून-2020 के टेंडर विवाद केस ED ने टेकओवर क्या सूत्र , इस केस के बदौलत CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा तक पहुंच सकती है ED
प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने साहिबगंज के बड़हरवा में जून-2020 के टेंडर विवाद में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया है। खबर है की ईडी ने इसमें मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व अन्य को आरोपित किया है। जांच की आंच मंत्री आलमगीर आलम तक पहुंचने की संभावना है, क्योंकि दर्ज केस में पंकज मिश्रा व अन्य अंकित है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!देवघर के DC और मनोहरपुर के CO को रात आठ बजे तक हाजिर होने का आदेश
ईडी ने शिकायतकर्ता शंभू भगत का मोबाइल जब्त करते हुए उसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है, ताकि उसका डेटा निकाला जा सके। ईडी को उसी मोबाइल नंबर पर आरोपितों ने धमकी भरा काल किया था। इसके अलावा ईडी को बड़हरवा नगर पंचायत कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज से संबंधित 18 सीडी भी जब्त किया है, जिसकी जांच चल रही है। गौरतलब है की गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट से यह माना जा रहा था की साहेबगंज में कुछ नया होने वाला है क्युकी उन्होंने ट्वीट किया था की साहेबगंज से कुछ अच्छी खबर है। इसी के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे की ED की इंट्री अब साहेबगंज में होने वाली है।
खबर यह भी है की टोल टैक्स नीलामी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ईडी ने शुक्रवार को यह मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. पंकज मिश्रा के खिलाफ पाकुड़ के शंभू नंदन ने टोल टैक्स नीलामी में भाग लेने से रोकने के लिए धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था.




