एलन मस्क ने बेच दिया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X, क्या है पूरी डील समझिए
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ अरबपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ को 33 बिलियन डॉलर में बेच दिया है। X को मस्क की ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्सएआई ने खरीदा है। यह अधिग्रहण की डील ऑल स्टॉक ट्रांजैक्शन के तहत हुई है. यानी कि इस डील में पूरी कीमत सिर्फ स्टॉक्स के रूप में चुकाई गई है।
सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईः डीजीपी, झारखण्ड।
बता दें कि एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदा था। ये डील 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। जिसके बाद मस्क ने 24 जुलाई 2023 को ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर ‘X’ कर दिया था।
दुमका के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 16 वर्षीय शादीशुदा लड़की की हत्या, आंख निकाली गई
एलन मस्क का मानना है कि इस विलय से एक्सएआई की उन्नत AI क्षमताएं और X की व्यापक पहुंच काे संभव बनाया जाएगा। जिससे यूजर्स को अधिक स्मार्ट और सार्थक अनुभव मिलेंगे। एलन मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए इस डील के फायदों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। आज हम आधिकारिक रूप से डेटा, मॉडल्स, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को एक साथ लाने का कदम उठा रहे हैं। यह सौदा अपार संभावनाओं को खोलेगा।
अनिल टाइगर के दोस्त को भी मिली जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज
एलन मस्क ने xAI की स्थापना मार्च 2023 में की थी। इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को बे एरिया, कैलिफॉर्निया में स्थित है। xAI एक अमेरिकी पब्लिक-बेनेफिट कॉरपोरेशन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करता है। इसे एलन मस्क ने मार्च 2023 में शुरू किया था और इसका उद्देश्य ब्रह्मांड की सच्ची प्रकृति को समझना बताया गया है।