20210224 210338

कुंज नगर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन.

सिमडेगा : राम धुन गाते हुए भाव विभोर हो राम भक्त अखंड हरिकीर्तन के समापन पर नगर भ्रमण मे निकले यज्ञ आहुति व भंडारी के के साथ दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया गया। कुंज नगर महावीर मंदिर स्थापना वर्षगांठ के शुभ अवसर पर दो दिवसीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन कुंज नगर में किया गया। मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ भगवान महावीर भगवान विष्णु जगत जननी मां भगवती की पूजा अर्चना के साथ अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूजन अनुष्ठान में पुरोहित मंदिर के पुजारी सतीश पाठक रहे। जबकि यजमान पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव सप्त सपतनिक के साथ ही मोहल्ले वासी पूजा अर्चना की व 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे के धुन पर कीर्तन मंडलियों के साथ स्थानीय लोग भी भक्ति के सागर में डुबकियां लगाते रहे। बुधवार को अखंड हरिकीर्तन के समापन पर पूरे विधि विधान के साथ राधा गोविंद की झांकी के साथ राम कृष्ण की धुन गाते हुए राम भक्त कुंज नगर से झूलन सिंह चौक होते हुए महावीर मंदिर पहुंचे।

महावीर मंदिर में पूजा अर्चना कर बस स्टैंड पुलिस कंट्रोल रूम व गांधी मैदान होते हुए कुंजी नगर महावीर मंदिर लौटे इसके साथ ही दो दिवसीय पूजन अखंड हरिकीर्तन का समापन यज्ञ आहुति कर किया गया। इसके साथ भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार, सत्येंद्र रोहिल्ला, बजरंग ठाकुर, बजरंग रजक, गोलू कुमार, मनीष कुमार, मोहन साहू, कुलदीप ठाकुर, परशुराम प्रसाद, भरत प्रसाद, बब्बन सिंह के साथी कुंज नगर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Share via
Send this to a friend