मधुपुर विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर व्यय प्रेक्षक ने मीडिया सह हेल्पलाईन कोषांग का किया निरीक्षण.
देवघर : मधुपुर विधानसभा उप चुनाव, 2021 के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक श्री सुभ्रज्योति चक्रवर्ती मीडिया सह हेल्पलाईन कोषांग का निरीक्षण कर कोषांग के अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे मीडिया कंट्रोल रूम पहुँच कर प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया माॅनिटरिंग व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान व्यय प्रेक्षक ने मीडिया माॅनिटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमिटि के कार्यों की वास्तुस्थिति की जानकारी ली।
इसके अलावे कोषांग में स्थापित सभी उपकरणों यथा- टीवी, रेडियो, इंटरनेट व डिश कनेक्शन सहित अखबारों के कतरन व कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा अभी तक किये गये कार्यों की प्रगति का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावे उन्होंने संबंधित कोषांग के अधिकारियों को निदेशित किया कि निर्धारित अवधि में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देेश के आलोक में कार्य करने का निदेश दिया।
गौरतलब हो कि सूचना भवन में मीडिया कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जहां तीन पालियों में 24 घंटे मीडिया माॅनिटरिंग की जाती है। मौके पर उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग श्री रवि कुमार, संबंधित कोषांग के अन्य अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।