Smartselect 20210409 100943 Google

लालू यादव की जमानत पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी.

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर होनें वाली सुनवाई टल गयी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई अब 16 अप्रैल को होगी। सीबीआई द्वारा एक सप्ताह का समय माँगे जाने के कारण आज की सुनवाई टल गयी। सुनवाई टालने से लालू प्रसाद के समर्थकों और परिजनों को निराशा हांथ लगी।

गौरतलब है कि राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से झारखंड हाईकोर्ट से जमानत देने की गुहार लगाई है। आज उच्‍च न्‍यायालय में इस अहम मामले की सुनवाई हुई। चारा घोटाला के चार मामलों में जेल की सजा काट रहे लालू यादव ने बीते दिन हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सजा की आधी अवधि पूरी करने के आधार पर नए सिरे से जमानत की गुहार लगाई थी।

लालू की ओर से उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल द्वारा जमानत की याचिका दाखिल की गई है। आज झारखंड उच्च न्यायालय में  न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। आज सुनवाई में सीबीआई के द्वारा समय की मांग की गई जिसे स्वीकार करते हुए माननीय अदालत ने 16 अप्रैल यानी अगला शुक्रवार का  समय निर्धारित किया है।

गौरतलब है कि लालू यादव की जमानत याचिका में दलील दी गई है कि लालू यादव नें दुमका कोषागार मामले में अदालत से उन्‍हें जितनी सजा मिली उसकी आधी उन्‍होंने पूरी कर ली है। सजा की आधी अवधि पूरी करने की बिना पर अब उन्हें जमानत दी जाए। दरअसल पिछले बार सजा की आधी अवधि खत्म नहीं होनें के कारण जमानत याचिका रद्द कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via