SmartSelect 20210603 183716 Google

मनातू प्रखंड विकास अधिकारी से उग्रवादियों नें की लेवी की मांग, मामला हुआ दर्ज.

पलामू : पलामू जिले के नक्सल प्रभावित मनातू प्रखंड में कार्यरत प्रखंड विकास पदाधिकारी नित्यानंद दास से उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर लेवी की मांग की गयी है। उग्रवादियों नें बीडीओ को लगभग 6 बार फोन कर पैसे की मांग की है। इस मामले को लेकर बीडीओ नें मनातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामला दर्ज होनें के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि टीपीसी के नाम पर बीडीओ से अवैध पैसे की मांग की गयी है। फोन करनेवाला शख्स टीपीसी से जुड़ा हुआ है या नहीं इस संबंध में छानबीन की जा रही है। जिस मोबाइल नंबर से फोन कर लेवी की मांग की गयी है उसे खंगाला जा रहा है। हालांकि जानकारी के अनुसार फोन करनें वाला शख्स नें कितनी रकम की मांग की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस संबंध में बीडीओ नें कहा है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग की गयी। व्यक्ति द्वारा खुद को टीपीसी संगठन से जुड़ा हुआ बताया। बीडीओ ने कहा है कि किसी प्रशासनिक अधिकारी से इस तरह अवैध रूप से पैसों की मांग करना अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने मनातू थाना प्रभारी से मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आग्रह किया है। यह भी कहा है कि प्रखंड कार्यालय में कर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया जाये।

Share via
Send this to a friend