क़ानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिये : निशिकांत दुबे
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने वक्फ संशोधन कानून और पॉकेट वीटो मामले में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए। उन्होंने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का यह बयान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को विधायी मामलों में दखल नहीं देना चाहिए, क्योंकि शक्तियों का बंटवारा संविधान में स्पष्ट है।