शाॅट सर्किट से लगी आग, खलिहान में रखा धान और पुआल जलकर राख.
Team Drishti
दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र के मसानजोर पंचायत के छोटाचापुड़िया गांव में सड़क किनारे बिजली के तार के शॉट शर्किट होने से महानंद सोरेन का खलिहान में रखा धान व पुवाल जल कर राख हो गया। किसान महानंद ने बताया कि नववर्ष मनाने सपरिवार घर से एक किलोमीटर सलबहरी जंगल गया हुआ था। इसी बीच आग लगी और लगभग 20 बीघे जमीन पर उपजाया गया धान व पुवाल देखते देखते जल कर जल कर राख हो गया।
पीड़ित किसान धान की कीमत लगभग एक लाख रुपये बता रहा है। घर में भैसा बांधने आये छोटा बेटा सोहन किस्कू ने आग लगने की सूचना दी। आसपास के लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग की लपटें काफी जोर पकड़ चुकी थी।
पत्नी बहामुनि हंसदा रो रो कर बस यही कही जा रही थी कि अब परिवार के छह लोगों का पेट कैसे चलेगा। घर में रखे भैंस खायेगा क्या? साल के पहले ही दिन सब कुछ खत्म हो गया। पीड़ित परिवार ने अंचल कार्यालय से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।