Videocapture 20210101 192123

शाॅट सर्किट से लगी आग, खलिहान में रखा धान और पुआल जलकर राख.

Team Drishti

दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र के मसानजोर पंचायत के छोटाचापुड़िया गांव में सड़क किनारे बिजली के तार के शॉट शर्किट होने से महानंद सोरेन का खलिहान में रखा धान व पुवाल जल कर राख हो गया। किसान महानंद ने बताया कि नववर्ष मनाने सपरिवार घर से एक किलोमीटर सलबहरी जंगल गया हुआ था। इसी बीच आग लगी और लगभग 20 बीघे जमीन पर उपजाया गया धान व पुवाल देखते देखते जल कर जल कर राख हो गया।

Videocapture 20210101 192142

पीड़ित किसान धान की कीमत लगभग एक लाख रुपये बता रहा है। घर में भैसा बांधने आये छोटा बेटा सोहन किस्कू ने आग लगने की सूचना दी। आसपास के लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग की लपटें काफी जोर पकड़ चुकी थी।

Videocapture 20210101 192129

पत्नी बहामुनि हंसदा रो रो कर बस यही कही जा रही थी कि अब परिवार के छह लोगों का पेट कैसे चलेगा। घर में रखे भैंस खायेगा क्या? साल के पहले ही दिन सब कुछ खत्म हो गया। पीड़ित परिवार ने अंचल कार्यालय से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via