irfan

झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बीजेपी में सम्मान केवल चुनाव तक: इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार

झारखंड का मूढ़ी घूघनी नही खा सकते तो लौट जाए भाजपाई।

irfan
Irfan Ansari, Rural Development Minister, Government of Jharkhand

चंपई सोरेन बीजेपी में सम्मान केवल चुनाव तक:इरफान अंसारी।

रांची:भाजपा चंपई सोरेन का सम्मान सिर्फ चुनाव भर कर रही है चुनाव के बाद उन्हें दरकिनार कर देगी अभी भी समय है वह वापस लौट आए यह बात राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने चंपई के सुरक्षा को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर जवाब देते हुए कहानी ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बोरो खिलाड़ी के दम पर मैच नहीं जीता जा सकता..

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

JSSC CGL की परीक्षा में 2019, 2022, 2024 के कई सारे प्रश्न को दोहराया गया : अमर बावरी

परिवर्तन रैली में बाहर के बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा हो रहा है इससे भाजपा को कुछ नहीं मिलने वाला ऐसे में बीजेपी वाले अगर झारखंड का मूढ़ी घुघनी नही खा सकते तो लौट जाए झारखंड में उनका कुछ नही हो सकता है।

Share via
Send this to a friend