Img 20210205 Wa0061

गिरिडीह पुलिस नें भारी मात्रा में किया शराब जब्त.

गिरिडीह : शराब के अवैध कारोबारियों ने डिमांड के अनुसार बिहार के जमुई में शराब का खेप पहुंचाने के लिए कुकृत्य की सारी सीमाएं लांघ दिया। शुक्रवार को गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मालवाहक वाहन पकड़ा। जिस वाहन को पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया। उसमें चारों तरफ गणेश ब्रांड का मूढ़ी खजाड़ी के पैकेट लोड थे। लेकिन मूढ़ी के इन पैकेटों के बीच से ही पुलिस ने मैकडेवल ब्रांड के शराब से भरे 42 पेटियों को जब्त किया। हर पेटी में मैकडेवल के पांईट के शीशियां लोड थी।

मालवाहक वाहन में मूढ़ी के पैकेटों के बीच धंधेबाज शराब की तस्करी करेगें। यह तो फिलहाल बेंगाबाद पुलिस ने भी नहीं सोचाा था। लेकिन हुआ ऐसा ही कुछ। वैन से मूढ़ी के पैकेटों के साथ शराब के पेटियां भी बरामद हुई। इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा वैन चालक जसीडीह थाना के झिलुवाटांडी गांव निवासी रामजीत यादव से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया। तो आरोपी चालक ने कबूलते हुए बताया कि मूढ़ी के पैकेट और शराब की पेटियां गिरिडीह शहर के मोहलीचुंवा में ही लोड हुई थी। वाहन मालिक का नाम रुपेश मंडल और चन्द्ररु बताया। तो शराब के अवैध कारोबारियों की पहचान देवरी के चतरो निवासी दीपक साव और मिर्जागंज-खरगडीहा निवासी विजय साव के रुप में किया गया।

चालक रामजीत यादव ने यह भी बताया कि मूढ़ी के पैकेटों को देवघर में उतारना था। तो शराब के पेटियों को जमुई में उतारना था। इसके लिए जमुई पहुंचने के बाद चालक को विजय साव और दीपक साव को फोन कर उनके बताएं लोकेशन पर शराब पहुंचाना था। लेकिन ऐन वक्त पर बेंगाबाद थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने भी रणनीति बनाकर देवघर जा रहे शराब और मूढ़ी से लदे वाहन को बेंगाबाद इलाके में जब्त कर लिया।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via