IMG 20201101 WA0050

पीएलएफआई दस्ते के चार हथियार बंद उग्रवादी गिरफ्तार.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.

सिमडेगा : बानों पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने आज प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के चार सक्रिय उग्रवादियों को बानो के कनरंवा जंगल से धर दबोचा। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही जिले के जलडेगा व पाकरटाड थाना क्षेत्र से पांच पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तब्रेज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बानो के कनरंवा जंगलों एवं दुर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सली संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी हाथियार के साथ घूम रहे है। सूचना के आलोक में पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तब्रेज ने एसपी अभियान निर्मल गोप के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें इंस्पेक्टर बानो आलोक सिंह, इंस्पेक्टर सीआरपीएफ जी 94, बानो प्रभारी प्रभात कुमार सहित बानो के पुलिस बल और सीआरपीएफ बल शामिल थे।

पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तब्रेज के मार्गदर्शन में कनरंवा के जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी शुरू की। अभियान एसपी निर्मल गोप के लंबे समय से अभियान में रहनें और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से परिचित होने के कारण नक्सलियों की धरपकड़ में में इन्हें महारत मिल रही है। वही ग्रामीणों का भी सहयोग इन्हें मृदुभाषी व सरल व्यवहारिक होने के कारण मिल रहा है। क्षेत्र में छापामारी अभियान व नक्सलियों छापामारी के दौरान पुलिस आहट मिलते ही हथियार लिए उग्रवादी भागने लगे। जिसे छापामारी दल ने चारों तरफ से घेर कर दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चार उग्रवादी अलाउद्दीन बारला, किरण समद, अमर समद, और अकिलन समद चढ़े। पुलिस को इनके पास से डीबीबीएल बोर का एक लोडेड देशी रायफल, 12 बोर की पांच जिंदा गोली, .315 का तीन जिंदा गोली, मोबाइल तीन, आठ चार्जर, एक पीट्ठु मैगजीन पाउच बरामद हुए।

पुलिस ने चारों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस कप्तान ने कहा कि उनके सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने बहुत बेहतर कार्य किए हैं। ज्ञात हो कि पुलिस कप्तान डॉक्टर शम्स तबरेज के नेतृत्व में जिला की पुलिस बेहतर तालमेल स्थापित कर पीएलएफआई उग्रवादी व जिले के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में तनिक भी देर नहीं कर रही है, पुलिस कप्तान डॉक्टर शम्स तबरेज के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन जिला पुलिस बेहतर कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via