20201029 191507

पीएलएफआई के पांच उग्रवादी हथियार सहित गिरफ्तार.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह /मो एहतेशाम

सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों को पिस्तौल और कारतूस सहित साथ गिरफ्तार किया।

समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तब्रेज ने बताया कि गुप्त सूचना पर पाकरटांड थाना क्षेत्र के बागबोथा खेराखापा जंगल में एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने सघन छापामारी की। छापामारी के क्रम में पुलिस ने उग्रवादी कांड और पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी लेने का वांछित प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई दस्ता के उग्रवादी धर्मेन्द्र राम, संदीप राम, नंदीश्वर सिंह उर्फ़ किशोर सिंह और घूरन सिंह को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को इनके पास से दो देशी लोडेड पिस्टल, 0.315 बोर का तीन जिंदा कारतूस, 12 बोर का छह जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस कप्तान डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि इनमें से धर्मेन्द्र और संदीप छत्तीसगढ़ के आरा चौकी थाना क्षेत्र का है। वहीं किशोर एवं घूरन गुमला निवासी है। इन चारो पर पाकरटांड थाना में दो मामला दर्ज है।

जलडेगा के बांसजोर ओपी क्षेत्र से दुसरी सफलता का है। यहाँ भी एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में बनी टीम ने लंबडेगा जंगल से पीएलएफआई के उग्रवादी कांडो के आरोपी कमलेश लोहरा को धर दबोचा। पुलिस को कई दिनो से इसकी तलाश थी। हाल में गेल इंडिया साइट से भी इसने रंगदारी मांगी थी। इसके पास से रंगदारी की मांग की गई मोबाइल मिला है। पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तब्रेज ने बताया कि दोनों छापामारी में एसडी पी ओ राजकिशोर के साथ बांसजोर प्रभारी अरूण कुमार सिंह, जलडेगा थाना प्रभारी फिलीप मिंज, पाकरटांड थाना प्रभारी हीरालाल महतो, अरूनिश रौशन, मुन्ना रमानी, ज्ञानदीप कुमार और दोनो थाना के सैट के जवान शामिल थे।

पुलिस कप्तान ने कहा कि दोनो छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीयों और कर्मियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस को मिली इस सफलता से बांसजोर और पाकर टार के साथ ही जिले की आम जनता भी राहत की महसूस की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via