IMG 20201017 WA0008 compress84

दो समुदायों के बीच तनाव पर शांति समिति की बैठक

V. K PANDEY-GARHWA

गढ़वा- गढ़वा थाने के लखना गांव में गत 9 अक्टूबर को एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा की गई एक वृद्ध महिला की हत्या के बाद गांव में उत्पन्न तनाव से निपटने के लिए प्रशासन ने समन्वय समिति सह निगरानी कमेटी का गठन किया है।

शनिवार को लखना गांव में सीओ जेके मिश्रा, मुख्यालय डीएसपी दिलीप खलखो एवं थाना प्रभारी राजीव सिंह दोनों समुदाय एवं आसपास के ग्रामीणों के साथ बैठक कर निगरानी समिति सह समन्वय कमिटी का गठन किया।

कमेटी में भीम शर्मा, रमेश चंद्रवंशी, श्रद्धा देवी, संतोष चंद्रवंशी, मुखराम राम, हाजी इद्रिश खान, शेख जमालुदीन, अहमद खान, वाहिद आलम खान, राधा खान, अनिल चंद्रवंशी, बक्सी आलम एवं सत्येंद्र केशरी को शामिल किया गया।

सीओ जेके मिश्रा ने कमिटी के लोगों से कहा कि आपस में मिलजुल कर रहें। किसी भी प्रकार की सूचना हो तो तुरंत पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को दें।

मौके पर मुखिया देवराज उपाध्याय, उपप्रमुख मुनेश्वर तिवारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, विरेंद्र तिवारी, पूर्व बीडीसी धनंजय तिवारी, चंद्रिका तिवारी, शिवपूजन राम, नितिश कुमार, अमित पांडेय, रविरंजन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via