साड़ी के सहारे फंदे से लटकता नवविवाहि का शव देखा गया : गढ़वा

साड़ी के सहारे फंदे से लटकता नवविवाहि का शव देखा गया : गढ़वा

गढ़वा जिले मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकट्टा में राजकुमार साव के घर के बाहर छत के सहारे साड़ी के सहारे फंदे से लटकता नवविवाहि का शव देखा गया। लोगों ने बताया कि छत के बीच कॉलम में लगे सरिया के सहारे गर्दन में कपड़ा लपेटा हुआ गर्दन में फंदे के सहारे झुलता हुआ शव पाया गया। वहीं इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई वहीं पुलिस की सूचना से पहले ही शांति देवी के ससुर राजकुमार साव एवं बहू के द्वारा शव को फंदे से उतार लिया गया। उसके बाद मृतक महिला की मां बेटी की मौत की खबर सुन अन्य लोग आए और मझिआंव पुलिस को सूचना देते हुए घर पहुंचा तो पाया कि शांति के शव को घर के आंगन में रखा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- कल्याणपुर एवं पुलिस लाइन स्थित दानरों नदी के तट पर मंत्री मिथिलेश ने छठ घाट का किया शिलान्यास

वहीं थाना प्रभारी के निर्देशानुसार घटनास्थल पर एसआई द्वारा दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया और पंचनामा कर शव को अत्यंत परीक्षण हेतु गढ़वा भेजा गया। वहीं मृतिका मैके वालों द्वारा मार पीट कर हत्या का आरोप लगाया गया। वहीं राजेश्वर ने कहा कि 5 माह पूर्व अपनी लड़की को 1 लाख 70 हजार देकर शादी किया था। बीच-बीच में भी थोड़ा बहुत पैसे का डिमांड किया गया और 8 दिन पूर्व भी 5 हजार रुपए का मांग किया गया था। अभी दुर्गा पूजा के समय ही अपनी लड़की को ससुराल भेजा था और भसुर ससुर मिलकर हमारी लड़की का हत्या कर दिए हैं। अगर देखा जाय तो इस तरह की घटनाएं जिले में बार बार देखने को मिल रही है ।

इन्हे भी पढ़े :- रांची में होनेवाले भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच 19 नवंबर के लिए JSCA में 15 नवंबर से मिलेंगे मैच के टिकट।

Share via
Send this to a friend