कल्याणपुर एवं पुलिस लाइन स्थित दानरों नदी के तट पर मंत्री मिथिलेश ने छठ घाट का किया शिलान्यास

कल्याणपुर एवं पुलिस लाइन स्थित दानरों नदी के तट पर मंत्री मिथिलेश ने छठ घाट का किया शिलान्यास

गढ़वा-सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा-रंका विधानसभा के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कल्याणपुर दानरो नदी तट पर 170 फीट लंबा छठ घाट एवं पुलिस लाइन स्थित दानरों नदी के तट पर 150 फीट लंबा छठ घाट निर्माण हेतु भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया। मंत्री मिथिलेश ने कहा कि गढ़वा जिले में महापर्व छठ बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। लोक आस्था के इस महापर्व में गढ़वा के माताओं-बहनों की अनंत आस्था है। दानरों नदी के बाकी छठ घाट के मुकाबले कल्याणपुर एवं पुलिस लाइन स्थित दानरों नदी का तट संकरा है।

इन्हे भी पढ़े :- रांची में होनेवाले भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच 19 नवंबर के लिए JSCA में 15 नवंबर से मिलेंगे मैच के टिकट।

यहां माता-बहनों के लिए छठ घाट का निर्माण अतिआवश्यक था चूँकि पुलिस लाइन छठ घाट पर छठव्रती पूरी रात रूकते है। विगत वर्ष कोराना महामारी के कारण छठ महापर्व का हर्षोल्लास थोड़ा फीका पड़ गया था परंतु इस बार गढ़वा जिले के सभी छठ घाटों की तैयारी जोरदार हुई है एवं छठ पूजा आयोजन कमेटी के सदस्य ने भी खूब मन लगाकर तैयारियां की है। मेरे द्वारा भी गढ़वा शहर के विभिन्न छठ घाटों का घूमकर जायजा लिया गया एवं प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निजी कोष से टंडवा दानरों नदी के दोनों छठ घाट पर निगरानी मंच की तैयारी भी जोरों पर हैं पहले तल्ले की ढलाई पूरी हो गई है। मंत्री मिथलेश ने यह भी कहा कि विगत वर्ष एवं इस वर्ष कल्याणपुर स्थित आवास पर उनका परिवार छठ पर्व कर रहे है।

इन्हे भी पढ़े :- छठ घाटों में कोविड-19 टीकाकरण,विशेष कैंपों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via