Img 20211028 Wa0021

झारखंड पुलिस ही पुलिस की बनी दुश्मन : राजलाल सिंह पटेल

जिसके उपर सूबे की रक्षा की जिम्मेवारी है वही पुलिस अपने ही पुलिस के जान की दुश्मन बन गयी जिसकी जीती जागती उदाहरण है कल गढ़वा जिला के रंका थाना की घटना जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय वह कम होगी उपरोक्त बातें एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजलाल सिंह पटेल ने झारखण्ड प्रदेश दौरे के क्रम में स्थानीय तुलसी इन होटल में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा उन्होंने यह भी कहा कि गढ़वा जिला के रंका थाना की भ्रस्टाचारी पुलिस कल थाना परिसर में एक भ्रस्टाचारी एएसआई कमलेश कुमार को बचाने के लिए एसीबी पलामू की टीम पर जिस प्रकार जानलेवा हमला कर एसीबी की कब्जा से भ्रस्टाचारी एएसआई कमलेश कुमार को भगाने का काम एक तरफ जहाँ किया वहीं दूसरी तरफ उस थाना की पुलिस जिस प्रकार एसीबी टीम के पदाधिकारी एवं जवानों के साथ जिस प्रकार मार – पीट की घटना को अंजाम दिया गया वह गढ़वा पुलिस को भ्रस्टाचारी बताने के लिए काफी है।
इन्हे भी पढ़े : समाज की सेवा कर पाना चित्रगुप्त भगवान की भेट : Dr.C.B.Sahay
उन्होंने यह भी कहा कि एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी को रंका थाना की विभिन्न शिकायतें पिछले सितम्बर माह से प्राप्त हो रही थी जिसको मैं गम्भीरता से लेते हुए पिछले छः सितम्बर से लगातार गढ़वा पुलिस अधीक्षक एवं पलामू डीआईजी को पत्र लिख कर कार्यवाई की माँग कर रहा था एक मामले में जब रंका पुलिस की लापरवाही पायी गयी तो गढ़वा पुलिस अधीक्षक द्वारा इसी माह के पहली तारीख को रंका थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष नितेश कुमार को निलंबित नए थानाध्यक्ष का योगदान कराया गया लेकिन वर्तमान थानाध्यक्ष की कार्यशैली भी पूर्व की ही तरह थी और क्षेत्रीय जनता त्रस्त हो रही थी फिर मैं संस्था के झारखण्ड प्रदेश संयुक्त सचिव कविलास सिंह एवं गढ़वा जिला सचिव देवनारायण सिंह को व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए एसीबी पलामू के कार्यालय भेजकर ट्रैपिंग कराने का निर्णय लिया ।
इन्हे भी पढ़े : दूसरे डोज के मामले में पिछड़ा झारखंड, सिर्फ इस राज्य से है आगे, जानें बिहार समेत अन्य राज्यों की स्थिति
उन्होंने बताया कि शंकर कोरवा के शिकायत पर कल एसीबी पलामू की टीम कार्यवाई करने गयी थी रंका थाना के करी गाँव के शंकर कोरवा के भूमि को वहाँ का स्थानीय चौकीदार जबरन कब्जा कर लिया था जिसको विरोध जब शिकायतकर्ता ने किया तो चौकीदार द्वारा कुल 67 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी जिसमे से नाम हटाने के लिए रंका थाना के एएसआई कमलेश कुमार द्वारा चालीस हजार की माँग की गयी मौका रहते संस्था के दोनों पदाधिकारी शिकायतकर्ता को लेकर एसीबी पलामू के कार्यालय गए वहां से एसीबी की टीम दो दिन पहले सत्यापन की सत्यापन के दौरान थानाध्यक्ष ने भी पैसा खर्च करने का बात किया और सत्यापन के बाद कल एएसआई कमलेश कुमार को एसीबी पलामू टीम द्वारा बीस हजार रुपया देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार की लेकिन रंका पुलिस द्वारा एक भ्रस्टाचारी को बचाने के लिए अपने ही पुलिस के ऊपर जिस प्रकार कातिलाना हमला किया वह यह बताने के लिए काफी है कि जिसके ऊपर रक्षा की जिम्मेदारी वह भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर किसी के किसी भी प्रकार के घटना को अंजाम दे सकता है ।
इन्हे भी पढ़े : एक अधिकारी जिसका दबदबा ऐसा की अदालत की आपत्ति के बाद भी उसे विभाग में शीर्ष पदों से नवाजा जाता है ।
रंका थानाध्यक्ष को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दोनों मुकदमों में सह अभियुक्त बनाया जाय।उन्होंने बताया कि अगर रंका थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष को गढ़वा पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एसीबी टीम द्वारा दर्ज कराए गए दोनों मुकदमों में सह अभियुक्त नहीं बनाया जाता है तो अगले सप्ताह सूबे के पुलिस महानिदेश से मुलाकात कर कार्यवाई का माँग करूँगा अगर वहाँ से भी कार्यवाई नहीं हुआ तो माननीय उच्च न्यायालय राँची में याचिका दाखिल करूँगा ।
इन्हे भी पढ़े : झारखंड में संडे लॉकडाउन समेत इन चीजों में मिल सकती है छूट, दिवाली और छठ को लेकर भी होगी गाइडलाइन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via