20210324 142658

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जानलेवा हमला लोकतंत्र की हत्या : अभय सिंह.

आज झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने प्रदेश कार्यालय राँची में प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता आदरणीय श्री तेजस्वी यादव पर जानलेवा हमला लोकतंत्र की हत्या है! जिस तरह से बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय जनता दल का प्रदर्शन हो रहा था किन्तु केंद्र सरकार के इशारे पर जिस तरह से नीतीश कुमार ने एक साजिश के तहत राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव एवं अन्य सभी नेताओं ,कार्यकर्ताओं पर पथराव एवं लाठीचार्ज करवाया इसकी जितनी भी निंदा ,भर्त्सना की जाए कम है !

श्री सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार विधानसभा के अंदर बाहर से पुलिस बुलाकर जिस तरह से माननीय विधायकों को लाठी से पिटाई की गई घोर निन्द्नीय है! धृतराष्ट के तरह निष्ठुर,निरंकुश व तानाशाह मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मुक दर्शक बने रहे और महिला विधायकों के साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया,महिलाओं के साथ उनकी साड़ी भी उतारने का प्रयास किया गया बिहार को ही नहीं पुरे देश को कलन्कीत किया है जिसकी जितनी भर्त्सना व निन्दा की जाय कम है।

भारत के इतिहास में यह पहली घटना है जब नीतीश कुमार ने बेवजह राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा लाठी और पत्थर बरसाने का काम किया यह अत्यंत ही घिनौना हरकत है, जिससे हमारे हजारों हजार नेता एवं कार्यकर्ता घायल हुए है एवं मार्महत है! राष्ट्रीय जनता दल इस घटना के खिलाफ निरंकुश,निष्ठुर एवं तानाशाह मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन आज शाम 04 बजे झारखंड के सभी जिला मुख्यालय में किया जायेगा! राष्ट्रीय जनता दल इस पुरे घटना को साजिस मनती है और एक राजनीतिक साजिस के तहत श्री तेजस्वी यादव की हत्या कराना चाहती है इस साजिस को राजद कभी सफल नहीं होने देगी।

नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है धब्बा है !लोहिया जयंती के दिन सड़क पर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं कार्यकर्ता शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे उनके साथ लाखों बेरोजगार नौकरी मांग रहे थे जिन पर पत्थरबाजी करवाना हमला करवाना एक बहुत बड़ी साजिश है! आदरणीय तेजस्वी यादव के लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी और जदयू के नेता घबराये हुए है, बिहार सरकार इतना घबरा गई है कि उनकी हत्या करवाना चाहती है, जिसे राष्ट्रीय जनता दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

मधुपुर उपचुनाव के सम्बंध में श्री सिंह ने कहा की राजद महागठबन्धन के कैंडिडेट को जीताने में तनमन से सभी नेता कार्यकर्ता लगेंगे! कल दिनांक 25/03/2021 को होने वाले नॉमनेसन में मैं अभय कुमार सिंह,युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार,प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार व महासचिव कमलेश यादव सहित अनेकों नेता व कार्यकर्ता मौजुद रहेंगे।

बिहार में प्रशासन द्वारा किये गये लाठीचार्ज,पथराव और हमले कि निंदा करते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा की नितीश सरकार पिछ्ले दरवाजे से आई हुई सरकार है इसलिये निरंकुश एवं तानाशाह हैं जिसे कभी बरदास्त नहीं किया जायेगा!युवा राजद समय आने पर जोरदार जबाब देगा।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार,प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव,प्रवक्ता स्मिता लकड़ा महासचिव कमलेश यादव,मिडिया प्रभारी अंजल किशोर ,विजय राम तथा कार्यालय प्रभारी सतरुपा पांडेय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via