20210401 195531

मंत्री मिथलेश ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 17 जगहों पर योजनाओं का किया शिलान्यास.

गढ़वा : गढ़वा के इतिहास में शायद यह पहली बार होगी कि एक विधायक सह सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र मेराल के 17 जगहों पर खुद से जा-जा कर विधायक मद का पक्का वर्क का शिलान्यास किया हो। अपने क्षेत्र में मंत्री के काफिले को देख ग्रामीण जहां हर्षित दिखे वहीं गांव में विकास की इतनी सारी योजनाओं का शिलान्यास कर मंत्री ने क्षेत्र के लोगो को एक नई सौगात दी है।

गौरतलब है कि गढ़वा विधायक झारखंड प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को मेराल प्रखंड में विधायक निधि की 17 योजनाओं का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। प्रखंड के पंचायतों में एक-एक पक्की योजनाओं का शिलान्यास किया । शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय के मेराल पूर्वी पंचायत के मुड़ल टोला स्थित यूरिया नदी श्मशान घाट पर शेड निर्माण से किया गया।

मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की मांग पर उनकी सुविधा के लिए पक्की योजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर ऐसा कार्य कराने का निर्णय लिया गया है जिसकी उपयोगिता लंबे समय तक बनी रहे। इसके तहत मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पीसीसी सड़क, चौपाल, श्मशान घाट पर शेड एवं कलवर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक मद की चार करोड़ रूपये से विधानसभा क्षेत्र के सभी 73 पंचायतों में दीर्घकालिक महत्व की योजनाओं का चयन कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

मंत्री ने नाम लिए बगैर पूर्व विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल तक विधायक निधि का एक भी योजना धरातल पर नहीं उतरा है। विधायक मद की राशि का दुरुपयोग किया है। परंतु अब संस्कृति बदल गई है। विधायक मद की एक-एक पैसे का सदुपयोग होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के तहत तेनार, लोवादाग, गेरुआ, हासनदाग, करकोमा, ओखारगड़ा पूर्वी एवं पश्चिमी तथा विकताम पंचायत में पीसीसी सड़क, मेराल पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत में श्मशान घाट पर शेड, संगबरिया एवं दुलदुलवा में चबूतरा, तिसरटेटुका में कलवर्ट तथा अरंगी पंचायत के कुंभी गांव में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via