गिरिडीह पुलिस ने बरामद किए 113 खोए हुए मोबाइल फोन, ‘आपका मोबाइल फिर से आपका’ कार्यक्रम में लौटाए गए

गिरिडीह जिला पुलिस ने आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के निर्देशन में CEIR पोर्टल और तकनीकी शाखा के सहयोग से कुल 113 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

इन बरामद मोबाइल फोनों को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने के लिए आज, 24 सितंबर 2025 को गिरिडीह समाहरणालय के सभागार में *’आपका मोबाइल फिर से आपका’* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त, गिरिडीह और पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह ने की।

कार्यक्रम के दौरान बरामद मोबाइल फोनों को उनके असली धारकों को सौंपा गया। इस पहल ने न केवल आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया, बल्कि तकनीकी सहायता से अपराध नियंत्रण और जनसेवा के प्रति गिरिडीह पुलिस की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया।

गिरिडीह पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने खोए हुए मोबाइल फोनों की शिकायत CEIR पोर्टल पर दर्ज कराएं, ताकि भविष्य में भी इस तरह की सहायता प्रदान की जा सके।





