20201106 204705

गोड्डा की आदिवासी महिला से रेप, दो गिरफ्तार, थानेदार सस्पेंड.

Dumka, Shaurabh Sinha.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पाकुड़ : पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से अपने घर जाने के लिए पाकुड़ बस स्टैंड पहुंची गोड्डा की आदिवासी महिला के साथ बलात्कार की घटना प्रकाश में आई है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। इस मामले में पाकुड़ पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी का नाम महमूद अली उर्फ पप्पू और संजय सिंह है। दोनों गोड्डा जिले के रहने वाले हैं। इनमें से पप्पू बस ड्राइवर है, वहीं संजय सिंह पाकुड़ बस स्टैंड का केयर टेकर है। इस मामले को लेकर एसपी मणिलाल मंडल ने नगर थाने के प्रभारी थानेदार देवानन्द प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। इधर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर भादवि की धारा 376 (डी), 504, 506 एवं एसटी/एससी एक्ट के तहत नगर थाना कांड संख्या 201/20 दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।

क्या है मामला
रेप पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि अपने मायके अलीपुरद्वार से अपने घर गोड्डा जाने के लिए बुधवार देर शाम को ट्रेन के माध्यम से पाकुड़ अकेले पहुंची थी। पाकुड़ से बस के सहारे गोड्डा जाना था, लेकिन शाम होने के कारण बस नहीं मिली और बस स्टैंड में रुक गई। इस दौरान बस ड्राइवर पप्पू ने सुबह तक रुकने को कहा और विश्राम गृह में एक रूम दिलाया। रात करीब 11 बजे स्टैंड के केयर टेकर संजय सिंह और पप्पू ने जबरन उसके साथ रेप किया। उसके बाद किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी। पीड़िता ने सुबह इसकी जानकारी अपनी बेटी को फोन पर दी। बेटी ने 100 डायल में सूचना दी। उसके बाद एसडीपीओ अजित कुमार बिमल और 100 डायल के पुलिस अधिकारी कपिल देव रविदास ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपी को धर दबोचा।

Share via
Send this to a friend