झारखंड की बेटी नेशनल एथलीट आशा किरण बारला ने 800 मीटर रेस में जीता गोल्ड ( Gold),
Gold
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कुवैत में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में झारखंड के गुमला की नेशनल एथलीट आशा किरण बारला ने 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है. गुमला उपायुक्त सुशांत गौरव ने ट्वीट कर कुवैत में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप-2022 में आशा किरण के भाग लेने की जानकारी देते हुए बधाई दी है. आपको बता दें कि इससे पहले उपायुक्त की पहल पर फीफा वर्ल्ड कप में भाग ले रही फुटबॉलर अष्टम उरांव व सुधा अंकिता तिर्की के घर भी टीवी उपलब्ध करायी गयी थी. उपायुक्त खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. डीएसओ हेमलता बून ने कहा कि परिवार के लोग टीवी पाकर काफी खुश हैं. आशा किरण देश की सबसे बड़ी एथलीट है. यह हमारे गुमला के लिए गौरव की बात है कि आशा कामडारा प्रखंड की बेटी है.






