img 20210307 wa00759147693165703956581

आपदा में गिरे कच्चे मकानों के बदले मिलेगा पक्का घर !

सरकार ग्रामीण इलाके में रहने वाले गशीबों को उनके क्षतिग्रस्त या ध्वस्त आवास के बदले पक्का मकान उपलब्ध करायेगी. पक्का मकान तूफान या ओलाबृष्टि से क्षतिग्रस्त कच्चे घरों के बदले दिये जावे. ग्रमीण विकास विभाग ने इसके लिए सभी उपायुत्तों और उप विकास आयुक्तों को तिरदेश दिया है. उपयुक्त से कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों में ऐसे मामले देखें, जिसमें गरीब ग्रामीणों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हों. उनकी सूची तैयार कर मुख्यालय भेजें. ऐसे प्रभावित परिवारों को बाबा साहब भीम राव आबेडकर आवास योजना से जोड़ा जायेगा.

इन्हे भी पढ़े :- 2000 युवतियों को 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र ।

कुछ माह पहले तूफान और अतिवृष्टि से बड़ी संख्या में आमीण इलाकों में ग्रामीणों के कच्चे आवासों को क्षति पहुंची है. ऐसे में शीघ्र उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. यास तूफान के कारण कोल्हान और संताल इलाके में बड़ी संख्या में कच्चे मकान गिरे थे. बरिश में भी बड़ी संख्या में कच्चे मकान के गिरने के मामले सामने आये हैं. विधाग ने यह निर्देशदिया है कि जिन जिलों में अंबेडकर आवास योजना के तहत आवास आवंटन का लक्ष्य पूरा हो गया है, कॉां भी प्रभावितों को आवास दिये जायेंगे. इसके लिए जिलों को प्रस्ताव भेजना होगा.

इन्हे भी पढ़े :- ट्रेन से गिरकर घायल युवक साहिब टुडे के इलाज के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via