छठपूजा को लेकर राज्य सरकार का गाईडलाईन तुगलकी फरमान : दीपक प्रकाश.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : राँची जिला युवा छठ पूजा समिति के द्वारा राज्य सरकार द्वारा छठपूजा को लेकर जारी गाईडलाईन के विरोध में अलबर्ट एक्का चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ चलाये गए अभियान में भाग लिया एवं सरकार से इसे वापस लेने की मांग की गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय तुगलकी फरमान है और सरकार यदि इसे वापस नहीं लेती है जल्द ही झारखंड की जनता सड़कों पर होगी। उन्होंने कहा कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखकर लोकहित में इस निर्णय को वापस लेने का निवेदन किया है।
हस्ताक्षर अभियान में शामिल महानगर भाजपा अध्यक्ष के के गुप्ता ने कहा कि जनाजे में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं, हाल ही में संपन्न चुनाव में जनसभा में सरकार का कोई गाईडलाईन नही रहता है और लोकआस्था और हिंदू आस्था से जुड़े सभी त्योहारों को लेकर राज्य की सरकार ने जो रवैया दिखाया है भारतीय जनता पार्टी उसका विरोध करती है और वह जनभावना के साथ सड़क पर है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि इस फैसले को वापस नही लेती है तो हम जनता के साथ सड़क पर आंदोलन को मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम में राँची जिला छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में आमलोगों ने भी हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया एवं सरकार के इस निर्णय को अविलंब वापस लेने की मांग की।






