20210226 133801

गुमला नरसंहार का हुआ उदभेदन.

गुमला : झारखंड राज्य के गुमला बीते दिनों हुए नरसंघार मामले में पुलिस ने कामडारा थाना क्षेत्र के कुरुहातू आमटोली में हुए नरसंहार मामले में गुमला पुलिस ने नरसंहार में शामिल 8 आरोपियों को ग्रिफ्तार किया है। इस हत्याकांड में आरोपियों द्वारा एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। बताया जाता है कि बुरुहातु आमटोली गाँव मे विगत कुछ महीनों से कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने और बीमार पड़ने से उक्त गाँव के लोगो के मन मे यह धारणा बन गया था कि मृतक निकोदिन टोपनो और उसकी पत्नी जोसफीना टोपनो द्वारा जादू टोना करने के करण गाँव में इस प्रकार की घटना घट रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसी बात को लेकर के उस गाँव के 70 80 महिला पुरुष के द्वारा गाँव मे बैठक कर दोनों को समाप्त कर देने का निर्णय लिया गया व रात्रि में उस बैठक में भाग लेने वाले आठ व्यक्तियों के द्वारा टांगी बसूला आदि धारधार हथियार से लैस होकर मृतक के घर गुस गए और निकोदिम टोपनो और उसकी पत्नी जोसफीना टोपनो की हत्या कर दिये व हत्या करने के बाद हत्यारो ने सोचा उसके घर के शेष लोगो को छोड़ देने पर वो पुलिस को सारी बात बता देंगे। उसके बाद हत्यारों ने मृतक के बेटे उसकी पत्नी व उनके पाँच वर्षिय पुत्र की भी हत्या कर दिए।

हत्याकांड के उदभेदन हेतु एक sit टीम का गठन किया गया व छानबीन के दौरान यह बातें सामने आई व sit टीम के द्वारा विभिन्न पहलुओं पर तत्वरित गति से अनुसंधान करते हुए इस कांड का उदभेदन कर घटना में शामिल सभी आठ लोगो को ग्रिफ्तार किया है। व घटना में प्रयुक्त खून लगा एक बसूला एक टांगी व अन्य सामान बरामद किया है। वही इस मामले में जिले के एसपी ने बताया की जिस तरह से कानून को हाथ मे लेने वालों को सलाखों में भेजा जा रहा है।

Share via
Send this to a friend