स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पहल पर सात वर्षीय बच्चे के किडनी का इलाज शुरू
माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के पहल पर आज बोकारो के स्टेशन रोड तुपकाडीह निवासी सात वर्षीय बच्चे निखित निश्छल के किडनी का इलाज मेडिका अस्पताल में शुरू किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गौरतलब है कि बोकारो के इस सात वर्षीय बच्चा निखित किडनी की बीमारी से ग्रसित था।इसकी सूचना जब बेरमो विधानसभा के कांग्रेस नेता सह स्व राजेंद्र सिंह जी के पुत्र अनूप सिंह जी को मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को दी और बच्चे के इलाज के लिए मदद मांगी।स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इलाजरत बच्चे और परिजनों से मुलाकात कर उनके बेहतर इलाज के लिए मेडिका प्रबंधन से बातकर इलाज कराने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने इस बिषय पर सरकारी मदद करने का आश्वासन परिजनों को दिया।इस अवसर पर मेडिका प्रबंधन ने बताया कि बच्चे की किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत हैं जिसके लिए बच्चे के परिजन तैयार है और जांच समेत अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनमें से किसी का किडनी ट्रांसप्लांट बच्चे में किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री के पहल पर बच्चे का इलाज शुरू कर दिया गया है और परिजनों ने अनूप सिंह और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आभार व्यक्त किया है।





