Dig Scaled

कैंसर लाइलाज नहीं इससे लड़ना जरूरी हार मानना गलत DIG अनीश गुप्ता

 

राँची, 6 नवंबर। DIG अनीश गुप्ता ने कहा कि कैंसर लाइलाज नहीं है। इसका इलाज संभव है लेकिन, इससे लड़ाई ज़रूरी है। अगर समय रहते हम इसका पता लगा लें और बेहतर इलाज कराएं, तो कैंसर को हराया जा सकता है। देश-दुनिया में ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं, जहां लोगों ने कैंसर से जंग जीती है। इसलिए इससे डरने की ज़रूरत नहीं है।

आनिश गुप्ता  कैंसर जागरूकता दिवस की ‘पूर्वसंध्या’ पर भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा रविवार को स्थानीय मोरहाबादी मैदान में आयोजित वॉकथॉन के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

विशिष्ट अतिथि एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि कैंसर के प्रति जागरुक रहने की आवश्यकता है। अगर समय रहते पता लग जाए और इलाज शुरू हो जाए, तो कैंसर को हराना बहुत मुश्किल नहीं है।

मेडिका रांची के मेडिकल डायरेक्टर डॉ विजय मिश्रा ने कहा कि अब राँची में ही कैंसर का बेहतरीन इलाज संभव है। ऐसे में यहाँ के मरीज़ों की मुश्किलें आसान हुई हैं। इलाज के लिए बाहर जाने की मजबूरी अब नहीं है। मेडिका अस्पताल ने कैंसर रोग के नए विशेषज्ञों की टीम बनायी है, जहां सर्जिकल व मेडिकल आन्कोलॉजी के साथ कीमोथेरेपी जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

मेडिका के मेडिकल आन्कोलॉजिस्ट डॉ गुंजेश कुमार सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में हमने यहाँ हज़ारों मरीज़ों को देखा है। कैंसर का इलाज आसान हुआ है और अफोर्डेबल भी है। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का सहारा लेकर गरीब मरीज़ भी अपना इलाज करा सकते हैं। इसलिए इसका डर मन से निकाल दीजिए। इलाज कराइए और स्वस्थ रहिए।

सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ सुरेश एम ने कहा कि दो-तीन दशक पहले तक यह आम धारणा थी कि कैंसर का मतलब है जीवन का अंत। लेकिन अब धीरे धीरे लोगों की समझ में आने लगा है कि यदि समय से इलाज हो तो कैंसर को मात दी जा सकती है।

मेडिका रांची के एवीपी अनिल कुमार ने कहा पिछले करीब एक साल से मेडिका अस्पताल में कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। मेडिका समूह बहुत जल्द ही रांची में एक नया अस्पताल शुरू करने जा रहा है, जहां सिर्फ कैंसर के मरीजों का ही इलाज होगा।

मेडिका अस्पताल समूह के एडवाइजर डॉ आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि लोग कैंसर का नाम सुनकर ही डर जाते हैं। लेकिन कैंसर की जल्दी पहचान ही कैंसर का समाधान है।

हिम्मत के संग कैंसर से जंग लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश ने इस भयानक बीमारी को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

जैन समाज के अध्यक्ष पूरनमल जैन ने कैंसर के मरीजों के इलाज में यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इसके बाद आम जनमानस को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित वॉकथॉन को डीआईजी अनीश गुप्ता एवं एसएसपी कौशल किशोर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉकथॉन में मेडिका अस्पताल के डाक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों के साथ -साथ झारखंड पुलिस, विकास विद्यालय, मनन विद्या मंदिर, मारवाड़ी कॉलेज, साईं नाथ यूनिवर्सिटी, विकास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, डोरंडा कॉलेज एवं झारखंड सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन ने आगे बढ़कर हिस्सेदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via