20240904 165338

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में जल्द ही 18 से 20 साल की युवतियों को भी जोड़ा जाएगा : हेमंत सोरेन

झारखंड में मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की पांचवी क़िस्त आज रांची में दी गयी । इस दौरान दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के लाभुकों का सम्मान राशि वितरण किया गया । इस  कार्यक्रम में हेमंत सोरेन का मंच पर पहुचने का अंदाज अलग था ।

इस सौरण मइयां सम्मान योजना में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 5 जिलों के महिलाओ के खाते में 70 करोड़ डाले गए यह राशि DBT के माध्यम से दिया गया

इस कार्यक्रम में  पांच जिलों से करीब एक लाख लोग पहुँचे थे

IMG 20240904 WA0003

इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा Bjp साम्प्रदायिक तनाव फैलाने में डिग्री धारी है । उन्होंने इशारों ही इशारो में असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वसरमा को आड़े हांथो लेते हुए कहा की  असम के नेता आते है वो साम्प्रदायिक तनाव फैलाने में माहिर है, असम से ही बांग्लादेशी घुसते है , वो क्यों नही रास्ता बंद कर देते। इस कार्यक्रम में बोलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा Bjp मीठा बोलती है लेकिन वो मीठा नही जहर है

उन्होंने कहा की हमारे विपक्ष में सात साथ मुख्यमंत्री है उन्हें लगता है हम अकेले है हमारा शिकार कर लेंगे लेकिन हमारे साथ हमारी दीदी हमारी बहने है

उन्होने कहा की आने वाले पांच सालों में हम हर घर मे एक एक लाख पहुचाएंगे कैसे पहुचाएंगे वो हमारा जिम्मा है आने वाले समय मे ग्रामीणों को किसी महाजन से कर्ज लेने की जरूरत नही पड़ेगी।

देश के व्यपारियों ने पूरा देश के जंगल को लूट लिया और आदिवासियों ने जंगल को बचाया है
यही कारण है की जलवायु परिवर्तन हो रहा है ।

उत्पाद सिपाहियों की मौत दौड़ से सिर्फ नही हुई चलते चलते लोग मर जाते है इसकी वजह कोरोना में जो गलत टीका लगा है वजह वही है । इस टीका को बंद कर दिया गया था वो टीका लगवाया गया।

18 से 20 साल के बच्चियों के भी मुख्यमंत्री सम्मान से जल्द जोड़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via