पटना में हेमंत सोरेन का NDA पर तीखा हमला: “झारखंड में आधी आबादी को पलायन से रोका, बिहार में भी देंगे अवसर …
पटना में हेमंत सोरेन का NDA पर तीखा हमला: “झारखंड में आधी आबादी को पलायन से रोका, बिहार में भी देंगे अवसर …
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पटना, 01 सितंबर : वोट अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर पटना में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने NDA और निर्वाचन आयोग पर जमकर निशाना साधा। सभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि 2014 से कुछ “चालाक और चतुर” लोग धन और बल के दम पर सत्ता हथियाकर देश को तबाह कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब नहीं जागे तो भविष्य में मौका नहीं मिलेगा।
सोरेन ने NDA सरकार पर ED और CBI के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि ये एजेंसियां डराने-धमकाने का काम कर रही हैं। उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वे इन मुद्दों पर लंबे समय से नजर रखे हुए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को देश बचाने का संकल्प बताते हुए सोरेन ने कहा, “यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि देश की दिशा तय करने का अवसर है।”
अपनी जेल यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव उन्हें जेल से लड़ना पड़ा, जिसके कारण परिणाम प्रभावित हुए। सोरेन ने कहा, “अगर मैं जेल में न होता, तो लोकसभा में भी विधानसभा जैसे बेहतर परिणाम मिलते।” उन्होंने वोटरलिस्ट पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर सवाल उठाया और “स्पेशल वोटर इंसेंटिव रिविजन” की पारदर्शिता पर चिंता जताई।
पलायन के मुद्दे पर सोरेन ने कहा, “झारखंड में हमने आधी आबादी को पलायन से रोका है। बिहार में भी हम लोगों को अवसर देंगे ताकि उन्हें रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।” उन्होंने आदिवासी और दलित समाज से एकजुट होने की अपील की और कहा कि एकजुटता से ही कालाबाजारी और अधिकारों के हनन को रोका जा सकता है।
सोरेन ने अंत में जोर देकर कहा, “यह आवाज न डरेगी, न डिगेगी। आपका सहयोग और ताकत देश का भविष्य लिखेगी।” उनके इस संबोधन ने बिहार चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन को मजबूती देने का प्रयास किया।







