पांकी में हेमंता विश्व सरमा ने दोहराया हिन्दू एक है तो सेफ है
पांकी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान झारखंड के BJP चुनाव सह प्रभारी हेमंत विश्व सरमा ने कहा कि एक विशेष समुदाय पूरा वोट कांग्रेस JMM और राष्ट्रीय जनता दल को देते हैं, और हमारा हिंदू का वोट दो से 10 , 20 प्रतिशत तक बंट जाता है । ऐसे में कांग्रेस झामुमो और RJD के कैंडिडेट जीते जाते हैं अगर हमें सनातन को बचाना है तो हमें एक रहना होगा अगर हम एक हैं तो सेफ हैं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू बटेंगे तो इसका फायदा आलमगीर आलम और इरफान अंसारी जैसे नेताओं को होगा । हम हिंदू एक हैं तो सेफ हैं । हिंदू अगर साथ हैं तो आपने देखा होगा कि राम मंदिर भी बन गया हिंदू अगर बटेंगे तो आलमगीर और इरफान जैसे व्यक्ति राज करेंगे। यहां आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ बरामद हुआ है यह आपका पैसा है लेकिन हेमंत सोरेन ने किसी भी हिंदू को 35 करोड़ का मालिक नहीं बनाया है







