20250313 120012

होली मिलन समारोह समरसता और शिक्षा से संवर रहा उज्जवल भविष्य!राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राँची

होली मिलन समारोह समरसता और शिक्षा से संवर रहा उज्जवल भविष्य!राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राँची

Screenshot 20250313 115829

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राँची महानगर होली मिलन समारोह राष्ट्र सवर्धन समिति के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। इस मिलन समारोह में बच्चे भी शामिल हुए, ढोल मदिरा के साथ होली मिलन के गानों में लोग झूमते हुए नजर आए, फगुआ का खुमार सभी लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा था, कई तरह के व्यंजनों के साथ लोगों ने भोजन का भी खूब आनंद लिया लोग लोगों ने गुलाल तो खेल खेला ही लेकिन समाज के प्रति अपनी कर्तव्य को भी याद किया ।

Screenshot 20250313 115820

जाहिर है की राष्ट्र संवर्धन समिति, जो कि सोसाइटी निबंधन एक्ट 1860 के धारा XXI के अंतर्गत निबंधित एक सामाजिक संगठन है, इसका प्रधान कार्यालय  निकेतन, निवारणपुर, राँची में स्थित है। यह संगठन राष्ट्रीय जीवन मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ वंचित समुदायों के बीच जीवनमूल्य आधारित शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य सामाजिक सहयोग कार्यों को बढ़ावा देता है।

झारखंड, जो एक जनजातीय बाहुल्य राज्य है, वहां विभिन्न राष्ट्र विरोधी शक्तियां जनजाति समाज के बीच विद्वेष और अलगाव फैलाने के प्रयास कर रही हैं। हाल ही में पत्थरगढ़ी, पैसे के आधार पर अनाथों के दत्तक देने जैसे मुद्दों और चाईबासा में कोल्हान को एक अलग राज्य बनाने की मांग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में एक बड़े षड्यंत्र की संभावना है, जो राष्ट्र के खिलाफ कार्य कर रहा है।

इन परिस्थितियों में, संगठन ने पिछले 2 वर्षों में जनजातीय बालकों के लिए निशुल्क छात्रावास चलाया है। इस छात्रावास का नाम “प्रणवानंद बिरसा मुंडा जनजातीय छात्रावास” रखा गया है। यह छात्रावास समाज के सहयोग से सफलतापूर्वक चल रहा है और इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के बालक भारतीय जीवन मूल्यों के आधार पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

संगठन की आगे की योजना मकलूस्किगंज (राँची) में विद्यालय सह छात्रावास का निर्माण करना है। इस हेतु संस्था ने भूमि भी प्राप्त की है और वर्तमान में वहां ग्राम जागरण और ग्राम संस्कार केंद्रों के माध्यम से कार्य चल रहा है। आगामी समय में, वहां 2000 जनजातीय बालकों के लिए निशुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से एक आधुनिक और सुविधायुक्त शिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो भारतीय जीवन मूल्यों पर आधारित होगा।

आज के होली मिलन समारोह के अवसर पर, समाज के कई प्रतिष्ठित सदस्य और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समारोह में प्रमुख रूप से अनिल ठाकुर, विवेक भसीन, गुंजन भसीन, विजय कुमार, विष्णु जालान, गणेश रेड्डी, राजीव कमल बिट्टू, राजकिशोर सिंह, आनंद दूबे, कर्मवीर सिंह, धनंजय सिंह, वेदान्त, संजीव, सौरभ, ऋषिकेश कुमार, रुपेश चौबे, राजेंद्र मिश्र, विजय घोष, महेंद्र कुमार, संजय कुमार, डॉ ज्योति प्रकाश इत्यादि समाज और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह समारोह होली के पावन अवसर पर समाज की समरसता और आपसी सहयोग का प्रतीक बनकर आयोजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via