22.11.2021 09.24.29 REC

सेंट्रल जेल होटवार में कैदी मिला फांसी से झूलते हुए, पैर पर लिखा मिला जेलर ने की है उसकी हत्या !

बिरसा मुंडा केंद्रीय करा , होटवार में शनिवार की रात करीब 9.45 बजे अपहरण, हत्या और आर्म्स एक्ट के आरोपी न्यायिक बंदी वीरेंद्र उर्फ बिरे उर्फ बीरेंद्र मुंडा (32 वर्ष) ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली. कहीं उसके पैर पर बॉल पेन से लिखा हुआ था कि जेलर ने मुझे माडर (मर्डर) किया है. दूसरी ओर जेलर मो नसीम का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था. वह कुछ भी कर सकता है. उधर, मृतक का मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस ने पंचनामा किया. लेकिन मृतक के पैर पर लिखी बात का उल्लेख पंचनामा में नहीं किया गया. इसके बाद रिम्स में चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. उसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

22.11.2021 09.14.29 REC

इन्हे भी पढ़े :- शादी का झांसा देकर शोषण करने के आरोप में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बरेंदर लापुंग थाना क्षेत्र के राइटोली का निवासी था. पांच जुलाई 2021 से वह जेल में बंद था. जेल प्रशासन के अनुसार, 5 नवंबर 2021 से उसका जेल अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसकी स्थिति ठीक नहीं रह रही थी. उसकी उग्रता को देखते हुए उसे सेल में रखा गया था. बीरेंद्र ने जेल की सेल में दरवाजे के साढ़े छह फीट की चौखट में गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगायी. जब इसकी जानकारी पहरा दे रहे दो कक्षपालों को मिली, तो उन्होंने तत्काल जेल प्रशासन को इसके बारे में सूचना दी. इसके बाद अफरा-तफरी में जेल की एंबुलेंस से उसे रात में ही रिम्स भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इन्हे भी पढ़े :- लाभुकों को मिला पीएम आवास

Share via
Send this to a friend