नक्सलियों के IED ब्लास्ट में सब इंस्पेक्टर शहीद, IED ब्लास्ट में दो जवान हुए थे घायल
रांची के राज अस्पताल में इलाज के दौरान आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं। शहीद सब इंस्पेक्टर नाम सुनील कुमार मंडल बताया जा रहा है। वहीं घटना में घायल एक अन्य घायल जवान की स्थित सामान्य बताई जा रही है।
सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, सुरक्षाबल के सब इंस्पेक्टर व एक जवान घायल
बता दें कि चाईबासा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई थी जिसमें सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर और एक अन्य जवान घायल हो गए थे। घायल दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल लाया गया था।