IND vs NZ 3rd Odi :-वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर आउट , 313 रन पर भारत का छठा विकेट गिरा
IND vs NZ 3rd Odi
Prerna Chourasia
Drishti Now Ranchi
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपना शतक पूरा कर लिया है. यह रोहित के वनडे करियर का 30वां शतक 83 गेंदों पर आया है. रोहित ने अब तक अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जमाए हैं|
भारतीय टीम का मैच जीती है तो सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीनस्वीप करेगी इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से जीत दर्ज की थी इस मैच में अपना शुभम गेल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी जबकि रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंडिया टीम 8 विकेट से जीती थी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पिछले साल इस सीरीज से पहले पिछले 10 में सिर्फ एक ही वनडे मैच जीता था इस दौरान टीम इंडिया को 6 मैचों में हार मिली है जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे थे|
भारतीय ओपनर शुभम गिल ने अपना शतक करने के बाद आउट हो गए उन्होंने मैच में 78 बॉल पर 112 रन बनाए गिल का यह वनडे करियर का चौथा शतक 72 गेंदों पर आया गिल ने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के जमाए फिलहाल भारतीय टीम 230/2 सीमित है।
सूर्यकुमार यादव का विकेट भी गिरा
आधी टीम आउट भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला रुक नहीं रहा है सूर्यकुमार यादव भी 14 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं टीम इंडिया का स्कोर 293 पर पांच विकेट हो गया है अभी 38 पॉइंट 4 ओवर हुए हैं
वाशिंगटन सुंदर का विकेट गिरा
एक वक्त पर टीम इंडिया 400 रन तक पहुंचते दिखाई दे रही थी अब 350 भी मुश्किल लग रहा है भारत का छठा विकेट गिर गया है वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर आउट हुए वहीं हार्दिक पांड्या क्रीज पर है ऐसे में उनसे बड़े शॉर्ट्स की उम्मीद की जा सकती है भारत का स्कोर 42.2 ओवर में 313/6 हो गया है।