Jsca 1

JSCA स्टेडियम के बाहर घंटो लाइन में लग लोग खरीद रहे मैच की टिकटे, महिलाये भी लाइन में लेकिन उन्हें नहीं पता किनके बिच होना है मैच

JSCA

Prerna  Chourasia

Drishti  Now  Ranchi

रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम का साउथ पवेलियन एरिया। बांस-बल्लियों से की गयी बैरिकेडिंग। छह अलग-अलग टिकट काउंटर। चार काउंटर पर सामान्य लोगों की लंबी कतार। वहीं एक काउंटर ऐसा भी जहां महिलाएं लाइन में लगी। पूछने पर कई महिलाएं कहती हैं – मैच देखना है तो टिकट ले रहे हैं। जब पूछा गया कि किसका मैच देखने के लिए टिकट खरीद रहे हैं? तब महिलाएं या तो चुप हो जा रही हैं या बोल देती हैं हमें नहीं पता। कई हिम्मत जुटा कर साफ-साफ बता दे रही हैं कि हम अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट खरीद रही हैं। महिलाएं कहती हैं कि टिकट की लाइन में तो सुबह पांच बजे से ही लगे हैं, लेकिन मिल नहीं पाया। वे आरोप भी लगाती हैं कि पुलिस की मिली भगत से पहचान वालों को आसानी से टिकट मिल जा रहा है।
ब्लैक टिकट का बाजार रहा गर्म
दोपहर एक बजे तक टिकट काउंटर पर काफी भीड़ हो जाती है। इसी बीच ब्लैक टिकट बेचने को लेकर हंगामा होता है। मौके पर मौजूद पुलिस कुछ लोगों के साथ सख्ती से पेश आती है। हंगामा बढ़ने की आशंका देख पुलिस लोगों को थाने ले जाती है। इसके बाद भी शाम में टिकट काउंटर बंद होने तक लोग ब्लैक में टिकट जुगाड़ने में दिखे। इसी बीच एमएस धोनी पवेलियन में टिकट काउंटर के अंदर से टिकट बेचने को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया। वायरल हुए वीडियो में दावा किया गया कि ब्लैक तरीके से टिकट दिया गया।
प्रबंधन ने कहा
ब्लैक तरीके से टिकट बेचने की शिकायत मिलने के बाद जेएससीए सदस्य और प्रबंधन से जुड़े जय कुमार सिन्हा ने तत्वरित एक्शन लेते हुए इस पर सख्ती बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट की ओर से मैं आश्वस्त करता हूं कि अगर किसी भी तरह की शिकायत होती है कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
देर शाम तक लगी रही भीड़
सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक टिकट बेचे जा रहे हैं। लोग सुबह से लेकर शाम टिकट काउंटर बंद होने तक जमे रहे। वहीं कई लोग आसपास की दुकानों में अधिक कीमत देकर भी टिकट उपलब्ध कराने को कहते दिखे। वहीं कई ब्लैक में टिकट खरीदने का दावा कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via