झारखंड के कई इलाकों में होगी बारिश :मौसम विभाग(India Meteorological Department)
एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग(India Meteorological Department) के अनुसार झारखंड के कुछ जिलों में 3 फरवरी के बारिश के आसार हैं. हालांकि 5 फरवरी के बाद मौसम साफ हो जाने का अनुमान है, जिसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है.
सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana)से जुड़ कर संवर रही हैं महिलाओं की जिंदगी
मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के रास्ते आया है जिससे देश के अधिकांश भागों में बारिश की संभावना बन रही है. दो फरवरी के बाद झारखंड समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. झारखंड के कुछ इलाकों में 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है.
छठी जेपीएससी मामले में 16 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
जानकारी के अनुसार राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में देखने को मिलेगा. इसी वजह से 3 फरवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल व कोयलांचल), मध्य (दक्षिणी छोटानागपुर) और दक्षिणी (कोल्हान) में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. छोटानागपुर प्रमंडल के धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ और चतरा में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.