03.02.2022 13.06.17 Rec

सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana)से जुड़ कर संवर रही हैं महिलाओं की जिंदगी

राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं(Sarkari Yojana) से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. इन योजनाओं से जुड़कर उन्होंने न सिर्फ अपनी आर्थिक हालत सुधारी, बल्कि गांव के लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया. इन योजनाओं के तहत राज्य सरकार ग्रामीण महिलाओं को मेट बनाने का भी कार्य कर रही है.
छठी जेपीएससी मामले में 16 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
ये मेट गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, उन योजनाओं से जोडने की पहल, गांव में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में संलग्न करते हुए उन्हें पारिश्रमिक का भुगतान समेत अन्य कार्य करतीं हैं, जिसके एवज में राज्य सरकार उन्हें राशि का भुगतान करती है. अब ये मेट अपने आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करते हुए गांव के लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं.
झॉलीवुड में अपने डांस और चार्मिंग चेहरे के बल पर एक अलग पहचान बनाने वाले युवा कलाकार गुरमीत सिंह जिसे झॉलीवुड में उन्हें बंटी सिंह के नाम से बुलाते थे
8वीं पास अवेदा खातून अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं
लोहरदगा की 8वीं पास अवेदा खातून ने मेट बनने के बाद अपने अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर ढंग से कर रही है. अवेदा कहती है मेट के रूप में उसका काम करने का अनुभव अच्छा रहा है. गरीब ग्रामीणों को कार्य देकर उन्हें समय पर भुगतान करा कर काफी खुशी होती है. अवेदा मेट के रूप में चयन होने से पहले खेती-मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी. अब मेट बनने के बाद उसका परिवार आर्थिक रूप से अच्छा हो गया है.
खिलाड़ियों एवं मॉर्निंग वॉकर्स (morning walkers)हित में प्रशासन का निर्णय स्वागत योग्य : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ रही है सबिता
अवेदा की तरह ही, सिमडेगा के कोलेबिरा की शाहपुर पंचायत की सबिता कुमारी इंटर पास हैं. उन्हें मनरेगा में मेट का काम मिला. मेट में रजिस्टर होते ही सबिता आत्मनिर्भर हो गई. सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क होने के कारण उसे कई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिली. इन जानकारियों को उसने ग्रामीणों के साथ बांटा और उन्हें भी सरकारी योजनाओं से जोड़ा.
शाम तक मोरहाबादी मैदान(Morabadi Ground) से दुकानें नहीं हटी तो नगर निगम जबरदस्ती हटाएगा
बंजर जमीन को बुधनी ने बनाया कृषि योग्य
बुधनी उरांव लोहरदगा के जोरी ब्लॉक की रहने वाली है. मेट बनने के बाद उसे मनरेगा से सिंचाई कूप दिया गया. जिससे उसने 2021 में सब्जी और आम की बागवानी शुरू की. बंजर जमीन को कृषि योग्य बनाया और किसानों को रोजगार मुहैया कराया किसानों को कूप के लाभ के बारे में बताया.
एक अप्रैल से नयी शराब नीति(Drug & Alcohol Policy) लागू करने की तैयारी, छत्तीसगढ़ के थोक कारोबारियों की होगी इंट्री, हर बॉर्डर पर बनेगा चेकपोस्ट
महिलाओं का समूह तैयार कर उन्हें मनरेगा समेत सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया, जिससे दूसरे ग्रामीण भी सब्जियों की खेती कर अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं. मनरेगा योजना वर्तमान समय में ग्रामीणों के लिए वरदान बन गया है. इस बदलाव के पथ प्रदर्शक बने है मनरेगा के महिला मेट. ये मनरेगा योजना से जुड़कर अपने परिवार का भरण पोषण तो कर ही रही हैं. साथ ही, जीवन को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES
  • World 682,579,078
    World
    Confirmed: 682,579,078
    Active: 20,244,208
    Recovered: 655,514,725
    Death: 6,820,145
  • USA 105,977,359
    USA
    Confirmed: 105,977,359
    Active: 1,224,762
    Recovered: 103,600,865
    Death: 1,151,732
  • India 44,696,338
    India
    Confirmed: 44,696,338
    Active: 6,350
    Recovered: 44,159,182
    Death: 530,806
  • France 39,704,749
    France
    Confirmed: 39,704,749
    Active: 82,455
    Recovered: 39,456,917
    Death: 165,377
  • Japan 33,377,073
    Japan
    Confirmed: 33,377,073
    Active: 11,593,113
    Recovered: 21,710,427
    Death: 73,533
  • Italy 25,651,205
    Italy
    Confirmed: 25,651,205
    Active: 141,988
    Recovered: 25,320,467
    Death: 188,750
  • UK 24,423,396
    UK
    Confirmed: 24,423,396
    Active: 56,896
    Recovered: 24,158,042
    Death: 208,458
  • Russia 22,516,509
    Russia
    Confirmed: 22,516,509
    Active: 259,471
    Recovered: 21,860,173
    Death: 396,865
  • South Africa 4,069,579
    South Africa
    Confirmed: 4,069,579
    Active: 54,478
    Recovered: 3,912,506
    Death: 102,595
  • China 503,302
    China
    Confirmed: 503,302
    Active: 118,977
    Recovered: 379,053
    Death: 5,272