Images 1

झारखंड(JHARKHAND) में दोपहिया व चारपहिया वाहनों की रफ्तार की सीमा तय, जानें-किस रोड पर कितनी गति से चला सकते हैं वाहन

निगम क्षेत्र में कार 70,एनएच पर 85 किमी अधिकतम स्पीड,बाइक-स्कूटर के लिए 60-80 किमी प्रतिघंटा तय
Ranchi: झारखंड (JHARKHAND) सरकार ने राज्य में मोटरगाड़ियों के लिए नये सिरे से स्पीड लिमिट तय कर दिया है. आम लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा के उदेश्य से राष्ट्रीय मार्गो एवं राज्य मार्गो,अस्पताल,स्कूल के करीब व नगर निगम के अंदर एवं बाहर चलने वाले वाहनों के गति की अधिसीमा को नियंत्रित करने के लिए स्पीड लिमिट निर्धारित किया गया है. स्कूल-अस्पताल के समीप मोटर-साइकिल,ऑटोरिक्शा,मोटर कार सहित अन्य भारी वाहनों की स्पीड 25 किमी से अधिक नहीं होगी. निगम क्षेत्रों में स्कूटर-मोटरसाइकिल अब 60 किमी, एनएच में 80,स्टेट हाइवे में 40 से 60,अन्य सड़कों पर 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही चल सकेंगे.
मोबाइल(MOBILE) कंज्यूमरों को बड़ी राहत : अब 30 दिन का होगा रिचार्ज वेलिडेटी
इसी तरह कार की अधिकतम सीमा 25 किमी,70,85 किमी,80 व अन्य सड़कों पर 70 किमी से अधिक रफ्तार पर नहीं चल सकेगी. बस की रफ्तार से 25 से 60 किमी प्रतिघंटा से अधिक नहीं की गयी है. राज्यपाल की सहमति के बाद परिवहन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. परिवहन विभाग के द्वारा तय की गयी अधिकतम गति के पांच फीसदी के अंदर पाई जायेगी तो मोटर यान अधिनियम,1988 की धारा-183के अधिन गति सीमाओं के अतिक्रमण का कोई संज्ञान नहीं लिया जायेगा,लेकिन इसके उपर गति की सीमा पाने पर जुर्माना सहित कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. विभाग ने अलग-अलग कैटेगरी के वाहन,पैंसेजर वाहन,ट्रांसपोर्ट,कृषि वाहन के लिए स्पीड लिमिट तय की है। यह स्पीड लिमिट दो साल साल पहले 2.8.2019 की को जारी अधिसूचना में संशोधन करते हुए की गयी है।

हेमंत सरकार कोयला चोर-बालू चोर-पत्थर चोर* *लोगों की मांग है, गद्दी छोड़-गद्दी छोड़। :रघुवर दास (Raghuvar Das)
वाहन का प्रकार स्कूल-अस्पताल के पास निगम एरिया में नेशनल हाइवे स्टेट हाइवे अन्य स्थान
मोटरसाइकिल-स्कूटर 25 60 80 60

ऑटोरिक्शा 25 50 50 60 50

मोटर कार 25 70 85 80 70

हल्के मोटर वाहन,पर ट्रांसपोर्ट वाहन नहीं 25 70 85 80,मीडियन,60 बिना मीडियन 60

हल्के मोटर वाहन,ट्रांसपोर्ट वाहन हो 25 70 65 70 70

मध्यम पैसेंजर वाहन 25 60 65 60 60

हेवी पैसेंजर वाहन,बस 25 60 60 60 ६०
246 गांवों में सोलर पावर (solar power) प्लांट से पहुंची बिजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *