Mobile Sims

मोबाइल(MOBILE) कंज्यूमरों को बड़ी राहत : अब 30 दिन का होगा रिचार्ज वेलिडेटी

ट्राई ने जारी किया नया आदेश, सभी मोबाइल (MOBILE) कंपनियों को सख्ती से करना होगा अनुपालन
246 गांवों में सोलर पावर (solar power) प्लांट से पहुंची बिजली

हेमंत सरकार कोयला चोर-बालू चोर-पत्थर चोर* *लोगों की मांग है, गद्दी छोड़-गद्दी छोड़। :रघुवर दास (Raghuvar Das)

रांची: मोबाइल के प्री-पेड ग्राहकों के लिए भारी राहत वाली खबर है. अब एक महीने के रिचार्ज की वैलेडिटी 28 दिन नहीं बल्कि 30 दिनों की रहेगी. भारतीय दूरसंचार नियामक आयोग ने टेलिकोम टेरिफ में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया कि टेलीकोम सर्विस प्रदाता कंपनियों को अपने टेरिफ में महीने में 30 दिनों की बैधता करनी होगी. टेलिकोम कंपनियां महीने में 28 दिन की ही वैलेडिटी दे रही थीं. ग्राहकों की मांग को देखते हए नियामक आयोग ने यह फैसला लिया है कि वैलिडिटी पिरियड ऑफ टेरिफ ऑडर के तहत आयोग ने यह फैसला लिया है. इसमें कहा है कि सभी टेलीकोम कंपनी एक नया प्लान बाऊचर देना होगा. जिसमें स्पेशल टेरिफ और कोंबो बाऊचर की बैधता एक महीने रखनी होगी. यह स्पेशल टेरिफ उसी दिन री-चार्ज होगी जिस दिन उसकी वैधता 30 दिन पूरी हो जाएगी. अब रिलायंस, वोडा फोन, एयरटेल, जियो, बीएसएनएल और अन्य टेलीकोम कंपनियों को नया टेरिफ इश्यू करना होगा. सभी मोबाइल कपंनियों को ट्राइ के सचिव वी रघुनंदन ने इस आदेश का सख्त अनुपालन करने का निर्देश दिया है।।

गिरिडीह: नहीं थम रहा नक्सलियों(NAXAL) का उत्पात, पांच दिनों में 5 घटनाओं को दिया अंजाम
गिरिडीह: नहीं थम रहा नक्सलियों(NAXAL) का उत्पात, पांच दिनों में 5 घटनाओं को दिया अंजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published.

हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES