Chhattisgarh Bijapur Attack 2021

गिरिडीह: नहीं थम रहा नक्सलियों(NAXAL) का उत्पात, पांच दिनों में 5 घटनाओं को दिया अंजाम

Giridih: जिले में भाकपा माओवादी नक्सलियों (NAXAL)का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर नक्सली पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. पिछले पांच दिनों के दौरान नक्सलियों ने गिरिडीह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक के बाद एक पांच बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.
पांच दिनों में दिया पांच बड़ी घटनाओं को अंजाम
22 जनवरी 2022 : भाकपा माओवादियों ने देर रात गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के मधुबन में जियो कंपनी का मोबाइल टावर को उड़ा दिया था.

22 जनवरी 2022: गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र के महुआटांड में विस्फोट कर जियो मोबाइल टावर को उड़ा दिया था.
23 जनवरी 2022 : नक्सलियों ने लगातार दूसरे दिन डुमरी प्रखंड को जोड़ने वाली बारागढ़ा पुल को विस्फोट कर उड़ा दिया था.

23 जनवरी 2022 : गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुखहरण नाथ मंदिर के पास वाटर सप्लाई के लिए लगाये गये ट्रांसफॉर्मर में भी विस्फोट कर दिया, साथ ही वाटर सप्लाई के लिए टंकी निर्माण का कार्य कर रहे दो मजदूरों की जमकर पिटाई की थी.

7 जनवरी 2022: गिरिडीह में धनबाद-गया रेलखंड के अंतर्गत सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी और चौधरीबांध के बीच में नई दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन के अप और डाउन ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via