20210430 211957

कोरोना को भारत ही हराएगा : डॉ. पल्लवी प्रकाश.

रांची : आज जनमंच-रांची रिवॉल्ट की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. पल्लवी प्रकाश ने जीवन में सकारात्मकता के महत्व और वर्तमान समय में उसकी उपयोगिता पर बोलते हुए बताया की अभी विकराल रूप ले चुके इस महामारी में हमें अपना आत्मबल को मजबूत बनाए रखना है, हर तरह के नकारात्मकता से दूर रहकर मन को उत्साहित रखना है कि हम ठीक हैं और जल्दी ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगे और इसका प्रभाव चमत्कारिक रूप से हमारे स्वास्थ्य पर होता है और इसी सकारात्मकता से हम सभी देशवासी कोरोना को मात देकर रहेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आज की बैठक में प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम सिडाना ने जीवन रक्षक दवाओं के उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी और झारखंड निवासियों से बिल्कुल नही घबराने की अपील करते हुए कहा लोग होम आइसोलेशन में भी रहते हुए सभी सावधानीयों का ध्यान रखें ऑक्सीजन सैचुरेशन कम होने पर प्रॉन पोजिशन में रोगी को लिटाएं तो सिलेंडर की आपाधापी से बचेंगे और खान पान में पोषक तत्वों का विशेष ध्यान रखें तो स्वस्थ होने में समय और धन दोनो कम लगेंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने सरकार से अपील की कि जीवन रक्षक दवाएं, रेडमिसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों की कालाबाजारी विभिन्न स्थानों पर हो रही इस पर सरकार रोक लगाएं और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। डॉ. बब्बू ने सरकारी नियम निर्देशों के आवश्यक रूप से पालन करने के लिए भी समझ झारखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे सफेदपोश लोग जो समाजसेवी होने का दावा करते हैं मगर असलियत में आवश्यक सामानों, जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, रेमडिसिविर जैसे अति आवश्यक सामग्री की जमाखोरी और कालाबाजारी करते हैं उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे कार्यों में मीडिया की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।

आज की बैठक में मुख्य रूप से डॉ प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू,राकेश रंजन बबलू, सूरज कुमार सिन्हा, डॉ अनल सिन्हा,प्रो. प्रकाश सहाय, बुल्लू अखौरी, संतोष कुमार, मो. नदीम अख़्तर, प्रमोद श्रीवास्तव, पी. सी. सिन्हा, मुन्ना यादव, सुनील टोप्पो, डॉ. पल्लवी प्रकाश, अनुपमा प्रसाद, सुजाता भगत,रीना सहाय,प्रीति सिन्हा, कुमकुम गौड़, प्रियंका कुमारी, रंगोली सिन्हा, ऋषि कांस्यकार, जयदीप सहाय समेत 60 से ज्यादा लोगों ने अपने विचार रखे।

Share via
Send this to a friend