Img 20210430 Wa0077

कोविड मरीजों के रूम के बाहर ही बेड हेड टिकट (BHT) डिसप्ले करने का निर्देश.

रांची : सदर अस्पताल राँची डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में कोविड-19 मरीजों के रेगुलर चेकअप की मॉनिटरिंग हेतु एक नया दिशा निर्देश जारी किया गया है। सदर अस्पताल डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में विशेष प्रतिनियुक्त IAS पदाधिकारी पदाधिकारी, संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सुश्री गरिमा सिंह ने यह दिशा निर्देश जारी किया है।

मरीजों के रूम के बाहर हेल्थ पैरामीटर्स को बेड हेड टिकट (BHT) के माध्यम किया जाएगा प्रदर्शित
इस निर्देश के अनुसार सभी कोविड मरीजों के रूम के बाहर उनके स्वास्थ्य की स्थिति के संबंध में विभिन्न मानकों का प्रदर्शन किया जाएगा। समय-समय पर चिकित्सकों एवं नर्सों के द्वारा रेगुलर चेक अप किया जाएगा और चेकअप के उपरांत पेशेंट के हिस्ट्री के बारे में और उनके हेल्थ स्टेटस के बारे में विभिन्न हेल्थ पैरामीटर्स को बेड हेड टिकट (BHT) के माध्यम से बाहर क्लिपबोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा।

चिकित्सक एवं नर्स द्वारा की जा रही रेगुलर चेकअप की होगी मोनिटरिंग
कोरोना मरीजों के रूम के बाहर क्लिपबोर्ड में प्रदर्शित बेड हेड टिकट (BHT) से पेशेंट के हेल्थ पैरामीटर तथा रेगुलर चेक अप के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पदाधिकारियों को मिलती रहेगी। इस प्रकार डॉक्टर तथा नर्स ने कितनी बार कोरोना मरीजों का चेकअप किया है इसकी जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।

मरीजों के अटेंडेंट भी जान पाएंगे स्थिति
इस व्यवस्था के तहत कोविड मरीजों के परिजन/ अटेंडेंट भी संबंधित मरीज की बीमारी के सुधार के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via