20251030 125939

मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण हेतु पंचायत-वार्ड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार राज्य में चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की पैतृक मैपिंग को त्रुटिरहित और तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि मतदाताओं को न्यूनतम दस्तावेज जमा करने पड़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गुरुवार को निर्वाचन सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों, कंप्यूटर ऑपरेटरों एवं हेल्प डेस्क मैनेजरों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के रवि कुमार ने मैपिंग कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।

इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएं। सभी संबंधित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) कैंपों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की श्रेणीवार भौतिक मैपिंग अधिकतम स्तर पर सुनिश्चित की जाए। भौतिक सत्यापन के बाद बीएलओ ऐप पर 100% डेटा दर्ज कर डिजिटल मैपिंग पूरी की जाए। साथ ही कैंप स्थलों पर हाई-स्पीड इंटरनेट और पर्याप्त कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध रहने के निर्देश दिए

के रवि कुमार ने ECINET पर उपलब्ध “बुक ए कॉल विथ बीएलओ” सुविधा की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य में इस पर कम रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए साथ ही प्राप्त होने वाले सभी कॉल्स का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। यह सुविधा मतदाताओं को ऑनलाइन माध्यम से बीएलओ से संपर्क कर मतदाता पहचान पत्र एवं सूची संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सहायता प्रदान करती है।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के संबंधित अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल रहे।

Share via
Share via