IMG 20201019 080055 compress72

IPL: दो सुपर ओवर खेलकर पंजाब ने मुंबई को दी मात

IPL: दो सुपर ओवर खेलकर पंजाब ने मुंबई को दी मात, IPL के इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को दूसरे सुपर ओवर में मात देते हुए जीत दर्ज की है. IPL के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले.

आईपीएल के 13वें सीजन के 36वें मुकाबले के दूसरे सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने (KXIP) ने बाजी मारी. उसने मुंबई इंडियंस (MI) की चुनौती ध्वस्त की. रविवार रात दुबई में पंजाब ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 176/6 रन बनाए और मैच टाई हो गया. मुंबई ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/6 रन बनाए थे. पहला सुपर ओवर 5-5 रनों से टाई रहा. इसके बाद दूसरा सुपर ओवर हुआ, जिसमें पंजाब ने धमाकेदार जीत हासिल की. क्रिकेट इतिहास में यह अनोखा रहा, जब एक ही मैच में दो सुपर ओवर हुए.

पहला सुपर ओवर

पहले सुपर ओवर में पंजाब ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर 05/2 रन बनाए. केएल राहुल और निकोलस पूरन की जोड़ी सुपर ओवर में आई थी. दूसरी गेंद पर पूरन और आखिरी गेंद पर केएल राहुल आउट हुए.

मुंबई को 6 रनों का टारगेट मिला. मुंबई की और से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे. मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी संभाली. मुंबई को आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी, लेकिन डिकॉक दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए और एक बार फिर टाई (05/1) हो गया.

दूसरा सुपर ओवर

दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 11/1 रन बनाए. कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने उतरे. पंजाब की ओर से क्रिस जॉर्डन ने गेंदबाजी संभाली. इस सुपर ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या दूसरा रन लेने की कोशिश में आउट हुए.

पंजाब को 12 रनों का टारगेट मिला. अब पंजाब की ओर से क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी के लिए आए. ट्रेंट बोल्ट को गेल ने छक्के से शुरुआत की. चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका लगाया और जीत हासिल कर ली. स्कोर 15/1 रहा.

मुंबई इंडियंस का विजय रथ रोका

किंग्स इलेवन पंजाब की यह तीसरी जीत रही. 9 मैचों में उसके 6 अंक हैं और वह अब छठे पोजिशन पर है. इस सीजन में मुंबई ने पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत पाई थी. पंजाब ने अपनी उस हार का बदला ले लिया.

मुंबई इंडियंस को लगातार पांच जीत के बाद यह हार मिली. 9 मैचों में यह उसकी तीसरी हार रही. 12 अंकों के साथ वह अंक तालिका में दिल्ली (14) के बाद दूसरे स्थान पर कायम है.

Share via
Send this to a friend