जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाई मूलचंद साहू पर हमला करने का आरोप, पीड़ित ने दर्ज कराई FIR

जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाई मूलचंद साहू पर हमला करने का आरोप, पीड़ित ने दर्ज कराई FIR
जमशेदपुर, 3 अक्टूबर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाई मूलचंद साहू की कथित गुंडागर्दी का एक नया मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे भैया जी घाट पर दुर्गा माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके शिव शंकर सिंह के भाई राजेश सिंह बम पर मूलचंद साहू ने कथित तौर पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद राजेश सिंह बम ने सीतारामडेरा थाने में मूलचंद साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

राजेश सिंह बम ने बताया कि वे विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और मूलचंद साहू को देखकर शिष्टाचार के तौर पर उनसे मिलने पहुंचे। लेकिन साहू ने अचानक उन पर फिजिकल अटैक कर दिया, अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कहा, “तुम साला बिहारी लोग 25 साल से हमारा तलवा चाट रहे थे और आने वाले 25 साल तक चाटोगे, क्योंकि 25 साल तक हमारा ही राज्य चलेगा।” उन्होंने शिव शंकर सिंह के रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी जिक्र किया और धमकी दी कि राजेश को जान से मारवा देंगे।

गौरतलब है की रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल (2014-2019) के दौरान मूलचंद साहू की कथित गुंडागर्दी की याद दिला रही है, जब पुलिस अधिकारियों और व्यवसायियों के साथ मारपीट की कई शिकायतें सामने आई थीं। पूरा शहर इसकी चर्चा करता रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजनीतिक हलकों में यह घटना तनाव बढ़ाने वाली बताई जा रही है, मूलचंद साहू की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।







